मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा से बीजेपी के लोकसभा सांसद सर्वेश सिंह पर देश की मशहूर कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी के जीएम ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। कंपनी के जीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि सर्वेश ने उनकी जूतों से पिटाई की। पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई है।