वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की अटकलों के बीच सूबे के सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी ने कोनिया स्थित धोबीघाट के पास बनाई जा रही सड़क का निरीक्षण किया। मंत्री नीलकंठ ने करीब चार करोड़ की लागत से बनाई गई सड़क को क्षतिग्रस्त और अर्धनिर्मित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएनडीएस के इंजीनियर और ठेकेदार को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। मंत्री ने ठेकेदार की जमानत राशि जब्त करने के साथ ही सड़क के निर्माण कार्य की जांच कराकर इंजीनियर और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।