मेरठ में बीजेपी नेता पुलिसवालों के साथ बदसलूकी करते कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, रोहटा रोड पर एक युवक के साथ मारपीट की गई। जब युवक मामले की रिपोर्ट लिखवाने कंकरखेड़ा थाने पहुंचा, तो पुलिसवालों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे टरका दिया। जिसके बाद युवक ने बीजेपी नेताओं को फोन कर बुलाया। मौके पर महानगर उपाध्यक्ष के साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ता पहुंचे और इस मामले में दरोगा से उनकी काफी नोकझोंक हुई।