नोएडा में एक धरना-प्रदर्शन की वजह से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन के चलते वहां पर लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसमें बच्चे को ले जा रही एम्बुलेंस फंस गई। एम्बुलेंस के ट्रैफिक में फंस जाने के चलते बच्चे का समय पर इलाज नहीं हो सका और उसने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।