लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
पीलीभीत के अमरिया कस्बे में भू- माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बैठे भू-माफियों के खिलाफ सख्ती का रुख अपनाया गया। उपजिला अधिकारी पुष्पा देवरार और अमरिया तहसीलदार ने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए बाबू नाम के शख्स के टीन शेड से बने मकान को ध्वस्त कराया। वहीं, चरवाहे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए मकान को तहसीलदार असलम अंसारी की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गिरवा दिया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।