लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कटिया के जरिए चोरी से बिजली चला रहे गांव वालों की सजा एक किसान को अपनी जान से चुकानी पड़ी। खेत में काम कर रहे किसान की उस वक्त करंट लगने से मौत हो गई जब वो खेत में पानी लगाए हुए था। तभी बिजली का तार खेत में आ गिरी और करंट लगने से उस शख्स की जान चली गई।