पीलीभीत के देवीपुरा में मौजूद गोशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। औसतन दो से तीन पशु रोजाना यहां भूख और इलाज के अभाव में असमय काल के गाल में समाते चले जा रहे हैं। इस गौशाला की यह दशा तब है जब गोरखनाथ पीठ के महंत योगी आदित्य नाथ प्रदेश के मुखिया हैं और देश-विदेश में पशु प्रेम के लिए विख्यात मेनका संजय गांधी जिले की सांसद।
Next Article