रविवार को कानपुर के छावनी में शांति नगर धर्मशाला में बूथ विस्तार कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए जी-जान लगाकर काम करने को कहा और अपना उदाहरण देते हुए बोले कि, बीजेपी ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को अवसर देती है, पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्यों का सम्मान करती है। इस दौरान पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय प्रमुख मानवेंद्र सिंह, मनोज शुक्ला, धर्मेंद्र पाल, अभिनव शुक्ला, नितिन, रचित अनूप, सुरेंद्र मैथानी, अनीता गुप्ता, रामगोपाल, शीला शुक्ला, उपेंद्र सिंह, रज्जन, वेद मिश्रा मौजूद थे।