बागपत में बीजेपी नेता को पचास हजार रुपये का इनामी बदमाश अजीत उर्फ हप्पू के नाम से रंगदारी की चिट्ठी मिली है। जिसके बाद से बीजेपी नेता के बड़ौत स्थित आवास पर ताला लटका दिया है। एसपी छोड़कर जिला पंचायत के उपचुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थामने वाले हरेंद्र शर्मा का कहना है कि पिछले दस दिन से इस मामले में मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ। वो अधिकारियों के चक्कर काटकर सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं।