समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक बाजपेयी ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अशोक बाजपेयी ने विधान परिषद के सभापति को अपना इस्तीफा सौंपा। मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी में नेती जी की हो रही उपेक्षा के चलते दिया है। जिसने पार्टी को खड़ा किया आज पार्टी में उसी की उपेक्षा हो रही है।