चंडीगढ़ छेड़खानी केस में पुलिस को पांच कैमरों की फुटेज मिली है, जिसमें बीजेपी नेता सुभाष बराला का बेटा विकास बराला पीड़ित लड़की वर्णिका का पीछा करता हुआ साफ दिख रहा है। हालांकि इससे पहले पुलिस सूत्रों से खबर मिली थी कि वारदात वाली जगह के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की आशंका है. इस मामले में पुलिस पर भी आरोप लग रहे हैं कि पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे के खिलाफ कमजोर धाराओं में केस दर्ज किया है। अब मीडिया के दबाव के बाद मंगलवार को पुलिस इस मामले में नया खुलासा कर सकती है। जिसके बाद आरोपी विकास बराला की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।