भारत मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा।
26 जनवरी 2021
मध्य प्रदेश में सरकारी भर्तियों को लेकर में दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहला ये कि अगर किसी को राज्य में सरकारी नौकरी चाहिए तो अब उसे ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। इसी तरह दूसरा बदलाव ये हो सकता है कि नॉन पब्लिक सर्विस कमिशन (पीएससी) की भर्ती से नौकरी में आने वालों को पहले साल से ही 100% वेतन दिया जाएगा।
... और पढ़ें
मध्य प्रदेश में शराब को लेकर आबकारी आयुक्त राजीव चंद्र दुबे की ओर से जारी एक आदेश की वजह से सियासी संग्राम छिड़ गया। उन्होंने ये आदेश शराब को लेकर सभी जिलों के कलेक्टर को दिया था। इस आदेश के बारे में जैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पता चला तो उन्होंने इसे तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया। दरअसल, तीन दिन पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शराब की नई दुकानें खोलने वाला बयान दिया था। इसके कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान आया कि ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके बावजूद 21 जनवरी को आबकारी आयुक्त राजीव दुबे ने सभी कलेक्टरों को एक पत्र जारी कर जिलों में 20% नई दुकानें खोलने के लिए प्रस्ताव मंगवा लिए, जिस कारण बवाल मच गया।
... और पढ़ेंमध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र के पहले ही दिन अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। ऐसे में इस पद को लेकर नाम सामने आने लगे हैं। विधानसभा सचिवालय ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम और केदारनाथ शुक्ला में से किसी एक का नाम तय हाेगा। अध्यक्ष पद के साथ ही उपाध्यक्ष पद भी भाजपा अपने पास रखने जा रही है।
... और पढ़ें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी . @MamataOfficial @KailashOnline @ANI @blsanthosh @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/eTYMLITrqH
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 24, 2021
We're launching PANKH Abhiyan today under 'Beti Bachao Beti Padhao' wherein P stands for protection, A-awareness of their rights, N-nutrition, K-knowledge so they progress in every field & H-health. It will go on for a year: Madhya Pradesh CM in Bhopal https://t.co/uLcsfqFAMv
— ANI (@ANI) January 24, 2021
भोपाल के जेपी अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर पर गंभीर इल्जाम लगे हैं। यहां जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली प्रसूता और परिजनों के साथ डॉक्टर द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। प्रसूता के परिजनों का कहना है कि गंभीर रूप से बीमार नवजात को अस्पताल के एक डॉक्टर ने स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) से निकालकर टेबल पर रख दिया और कहा, ‘लो बच्चा मर गया अब जी भर के इसे देख लो।’
... और पढ़ें