चर्चित रुचिका गिरहोत्रा केस में न्याय दिलाने वाले वकील आनंद प्रकाश अब वर्णिका कुन्दू की लड़ाई लड़ेगे। आनंद प्रकाश ने अमर उजाला टीवी से बात करते हुए कहा कि वो विकास बराला जैसे लोगों के लिए कोर्ट से सिर्फ मौत की सजा की ही मांग करेंगे और सुभाष बराला जैसे नेताओं को देश से निकाल देना चाहिए।