लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सरकारें कितनी भी कोशिश कर लें कि देश का किसान एक सफल,सुरक्षित और खुशहाल जीवन जिएं, मगर सरकारी नुमाइमंदे हैं कि सरकार के इन मंसूबों पर अपने लालच का लार फेर देते हैं। गोंडा के करनैलगंज में कर्जमाफी के लिए किसानों का सत्यापन करने गए लेखपाल का किसानों से कर्जमाफी के लिए लिस्ट में नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत लेने का मामला सामले आया है।