अब तक जंगल से भटक तेंदुआ शहरी क्षेत्रों में चला आता था, लेकिन रविवार को मुरादाबाद में बारहसिंघा शहरों की राह पकड़कर एक स्कूल में पहुंच गया। बारहसिंघा मुरादाबाद के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के एक कमरे में खिड़की का शीशा तोड़ घुस गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम बारहसिंघा को पकड़कर ले गई।