यूपी के सोनभद्र में एक जंगली हाथी के पहुंच जाने से लोगों में दहशत है। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज के मगुराही गांव में ये जंगली हाथी घुस आया। जंगली हाथी की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांववालों ने हाथी को दूर भगाने के लिए शोर मचाया और पटाखें भी छोड़े जिससे हाथी और भड़क गया। भड़का हुआ हाथी कभी खेतों से होता हुआ जंगल की ओर भागता तो कभी लोगों की ओर। हाथी के आतंक से छह से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई पर उनके पास जंगली हाथी को काबू में करने के लिए ट्रैंगक्वलाइजर नहीं थे, मदद के लिए कानपुर और लखनऊ टीम को सूचित किया गया है।