सीबीएसई की दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम आ चुके हैं। इस बार यूपी वेस्ट के छोटे से शहर शामली में रहने वाली नंदनी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। नंदनी ने इस परीक्षा में 500 में से 499 मार्कस स्कोर किए। नंदनी के ऑल इंडिया टॉपर बनने पर उनके परिवार और स्कूल का स्टॉफ बेहद खुश है।