उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जनता मुफ्त बिजली के लोकलुभावन नारे के झांसे में बिल्कुल न आए। मुफ्त बिजली लेने के चक्कर में बिजली मिलती ही नहीं है। उप राष्ट्रपति नायडू लखनऊ के गोमती नगर में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नवनिर्मित ऊर्जा दक्ष भवन के लोकार्पण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।