शनिवार को मेरठ की किनौनी शुगर मिल में लगी भयंकर आग 27 घंटे बाद रविवार को काबू में की गई। भयंकर आग की वजह से चार लोगों की मौत हुई। सीएम योगी ने मृतक आश्रितों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया। शुगर मिल के अल्कोहल टैंक में लगी आग की वजह से करोड़ों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ।