लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जिले में लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए मेरठ पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस फोर्स ने अपनी तैयारी को ज्यादा प्रभावी दिखाने के लिए शहर में सड़कों पर विशेष अभियान भी चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस फोर्स ने पैदल फ्लैग मार्च किया और ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों पर सभी को ट्रैफिक के नियम बताए। इस फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस की टीमों ने जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और साथ ही अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया।