लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी में एंटी रोमियो दल गठन के बाद भी मनचलों की हरकतें जारी हैं। जहां हाथरस में सरेआम लड़की के छेड़छाड़ करने वाले मनचले को भीड़ ने ही धुन दिया। लड़की की मां ने भी थप्पड़ ही थप्पड़ बजाए। जिसके बाद पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी। देखिए बीच सड़क पर इस मनचले आशिक की लाइव धुनाई।