सीएम योगी को बुलाने की मांग को लेकर एक सिरफिरा युवक फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर चढ़ गया। घटना इटावा के अकबरपुर गांव की है। ये युवक माता का मंदिर बनाने की मांग कर रहा है। जिसको लेकर उसने डीएम और सीएम सबको प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। दरअसल, एक जून से मंदिर निर्माण शुरू कराने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग को लेकर वो पेड़ पर चढ़ गया। गांववाले समझाते रहे लेकिन वो नहीं उतरा।