लगता है कि यूपी सरकार का स्वास्थ्य महकमा सीतापुर में कुत्तों के आतंक से कुछ सीख नहीं ले रहा। जो तस्वीर अब आप देखेंगे वो है हरदोई की जहां जिला अस्पताल के अंदर कुत्ते यूं घूम रहे हैं मानों ये कुत्तों के सैर करने की जगह है। कुत्तों का यूं घूमना जहां मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है वहीं तीमारदारों के लिए भी खतरा है।