भारत की धर्म नगरियों में से एक ‘संगम नगरी इलाहाबाद’ को जल्द ही ‘प्रयागराज’ के नाम से जाना जाएगा। ऐसा नहीं है कि पहले इलाहाबाद के नाम को बदलने की कवायद नहीं की गई पर मौजूदा योगी सरकार में इस बात को बल मिल रहा है। खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात की पुष्टि की है।