पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किए गए ISI एजेंट रमेश सिंह को यूपी एटीएस गुरुवार को लखनऊ लेकर पहुंची। रमेश एक भारतीय राजनयिक के कुक की हैसियत से पाकिस्तान में दो साल तक भारतीय दूतावास में रह चुका है। खुद सुनिए एडीजी एलओ आनंद कुमार ने ISI एजेंट रमेश कुमार के बारे में दी क्या जानकारी।