लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दूल्हे को उसकी शादी से अगवा करने वाली बांदा की 'रिवॉल्वर रानी' यानी वर्षा साहू अब बेसहरा जैसे दिन बिता रही है । बावजूद इसके 'रिवॉल्वर रानी' हिम्मत नहीं हारी है, और आज भी वो अपने प्यार अशोक यादव को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। अपने प्रेमी और घरवालों से तमाम दुष्वारियां मिलने के बावजूद भी 'रिवॉल्वर रानी' का दावा है कि शादी तो प्रेमी अशोक से ही होकर रहेगी, चाहे जो हो जाए।