बागपत के हिसावदा गांव में बच्चे एक हादसे का शिकार हो गए। दरअसल बिहार के राज्यपाल सत्यपाल सिंह का यहां कार्यक्रम था। लेकिन प्रोग्राम के बाद यहां लगाए गए गुब्बारों के लिए बच्चों में छीना-झपटी हुई तो इस बीच गुब्बारों में धमाका हो गया और छह बच्चे झुलस गए।