दिल्ली में महिला आयोग की सदस्य की इज्जत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नरेला इलाके में अवैध शराब बेचने की शिकायत के बाद पुलिस और महिला आयोग की कार्रवाई से माफिया नाराज थे। इस बीच बदला लेने के लिए उन्होंने गुरुवार को एक महिला की बीच सड़क पर पिटाई की। यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित महिला के कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़ित के मुताबिक मौके पर मौजूद पुलिस कॉंस्टेबल ने जब माफिया का विरोध किया तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीड़ित महिला से मिले और दिल्ली पुलिस पर हमला करते हुए कहा कि ये सबकुछ पुलिस की मिलीभगत से ही हुआ।
Next Article