हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 14 दिसंबर के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है। हालांकि अबतक हुई बर्फबारी से मौसम खुशनुमा बना है और यहां पहुंचे सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। पिछले कई दिनों से शिमला में न्यूनतम तापमान पांच से छह डिग्री के बीच बना हुआ है।