जिंदा बच्चे को मरा बतानेवाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस दिल्ली सरकार ने किया रद्द। दिल्ली के शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ने जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर दिया था जिसे बाद में जिंदा पाया गया। हालांकि 6 दिसंबर को मासूम की एक दूसरे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तीन सदस्यीय टीम ने एक रिपोर्ट सौंपी थी और उसमें मैक्स अस्पताल को दोषी बताया था। उसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने अब शालीमार बाग मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
Next Article