लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खौफ पर ताजमहल की दीवानगी भारी पड़ी। दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोलने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को 1707 सैलानी दीदार के लिए पहुंचे। सोमवार को महज 1235 पर्यटकों ने ही ताजमहल देखा था लेकिन मंगलवार को इनकी संख्या में 40 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ। आगरा किला पर पर्यटकों की संख्या 241 बनी रही, जिनमें से पांच विदेशी पर्यटक हैं। ताजमहल के खुलने के बाद महताब बाग समेत अन्य स्मारकों में सैलानियों की संख्या बढ़ नहीं पाई है।
Followed