उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गांव में तनाव है, पीएसी को तैनात किया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। घटना कोतवाली वृंदावन की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जैंत के गांव भरतिया की है। यहां गांव परखम के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसके एक साथी को पीटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देररात्रि
करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है, जब प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए परिजनों ने युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक पड़ोसी गांव परखम का युवक है जो लड़की के स्कूल में ही पढ़ाई करता है।
Followed