HNB Garhwal University से संबद्ध कालेजों में शनिवार से अंतिम semester की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। Exam को लेकर Dehradun व Garhwal के colleges में तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज किया गया है। डीबीएस पीजी कालेज के छात्रसंघ महासचिव केशव बहुगुणा ने बताया कि परीक्षा के आयोजन में छात्रसंघ पूरा सहयोग करेगा। बताया कि कालेज प्रशासन ने क्लासों को सैनिटाइज करा दिया है।