इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर) मोहाली के वैज्ञानिक डॉ. सम्राट घोष ने दावा किया है कि उन्होंने किफायती और पोर्टेबल ट्विन वेंटिलेशन सिस्टम डिजाइन किया है। यह एयरबोर्न कोरोना वायरल लोड को कम करने में मदद करेगा। इसे उन जगह पर सबसे ज्यादा फायदा होगा जहां पर प्राकृतिक वायु संचालन (वेंटिलेशन) की व्यवस्था उचित न हो। इस ट्विन इंडोर वेंटिलेशन को उन्होंने इंडोवेट नाम दिया है।