Lockdown की वजह से छह महीनों से वीरान पड़ी Uttarakhand की Tehri Lake अब फिर से गुलजार होने लगी है। मंगलवार से झील में Boating शुरू हो गई है। रोमांच का ये सफर शुरू होते ही सैलानियों ने भी कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। पहले दिन स्थानीय लोगों के अलावा ऋषिकेश और हरिद्वार से आए 65 सैलानियों ने बोटिंग की। बोटिंग स्थल से 100 मीटर पहले सभी पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें बोट में बैठने की अनुमति दी जा रही है। बता दें कि अनलॉक-4 की गाइड लाइन के अनुसार ही झील में बोटिंग गतिविधियां शुरू की गई हैं। जहां बोट में 50 प्रतिशत सवारियां ही बैठाई जा रही हैं वहीं पर्यटकों के साथ ही बोट संचालक, ऑपरेटर, हेल्पर, पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को भी मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है। झील में बोट संचालन शुरू होने से जहां बोट संचालकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है तो वहीं पर्यटक भी ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। बता दें कि टिहरी झीम में कई तरह के वाटर स्पोर्टस कराए जाते हैं, लेकिन कोविड 19 की गाइड लाइन के तहत प्रशासन ने झील में केवल बोटिंग गतिविधि शुरू करने की मंजूरी दे दी है।