Haridwar में Pitra Amavasya के मौके पर तर्पण के लिए har ki pauri पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई वैसे-वैसे पुलिस प्रशासन के सारे दावे फेल होते चले गए। गंगा स्नान और तर्पण के दौरान सरकार की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ीं। न ज्यादातर लोग मास्क में नजर आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग ही देखने को मिली। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन ने तय किया था कि हरकी पैड़ी पर स्नान की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन गंगा सभा, तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों के विरोध बाद पुलिस को अपना फैसला बदलना पड़ा। पुलिस का कहना था कि हरकी पैड़ी पर भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी साथ ही नियम-कायदों का पूरी तरह पालन कराया जाएगा। लेकिन गुरुवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे हरकी पैड़ी पर भीड़ बढ़ती गई और पुलिस प्रशासन के सामने ही सारे नियम तार-तार होते गए।