kedarnath Disaster में लापता हुए लोगों की खोज के लिए चले Search Operation में चार नर कंकाल मिले हैं। ये नर कंकाल एसडीआरएफ की टीम को रामबाड़ा के ऊपरी क्षेत्र में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंकालों का डीएनए सैंपल ले लिए हैं। इसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें की 16 सितंबर को केदारनाथ में सर्च अभियान की शुरूआत की गई थी। सर्च ऑपरेशन के लिए 10 टीमों को केदारनाथ से जुड़े अलग-अलग ट्रेकिंग रूट पर भेजा गया था। इन 10 टीमों में एसडीआरएफ और पुलिस के 60 कर्मचारी शामिल थे। चार दिन तक टीम को एक भी नर कंकाल नहीं मिला। इसके चलते नौ टीमें बीते शनिवार को ही वापस लौट आई थीं। इसके बाद रविवार को आखिरी टीम को खोजबीन के दौरान कंकाल मिले।