Uttarakhand के पूर्व सीएम और Congress के राष्ट्रीय महासचिव Harish Rawat ने एक बार फिर अनोखे अंदाज में सरकार पर हमला बोला। कृषि से संबंधित विधेयकों को लोकसभा में लाए जाने के विरोध में उन्होंने देहरादून में दो घंटे का मौन व्रत रखा। इसके साथ ही वे उपवास पर भी बैठे। उनके इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी बिजली और पानी की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने प्रदेश के लोगों को प्रतिमाह एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने की मांग भी उठाई। आपको बता दें कि हरीश रावत विभिन्न मुद्दों पर धरना प्रदर्शन के जरिये उत्तराखंड में लगातार सक्रियता बनाए हुए हैं। इससे पहले वे बैलगाड़ी और भैंसा बुग्गी पर बैठकर भी विरोध यात्रा निकाल चुके हैं। नियम तार-तार होते गए।