आगरा के लोहामंडी क्षेत्र में वार्ड नंबर 18 (राजनगर) में नाले का निर्माण कार्य न होने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पार्षद बंटी माहौर ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। पार्षद स्थानीय लोगों के साथ नाले में उतर गए और करीब एक घंटा तक उसमें खड़े होकर नगर निगम और महापौर नवीन जैन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद ने नगर निगम और महापौर पर फिजूलखर्ची और अनुसूचित जाति की बस्तियों की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया।