Uttarakhand में Laksar के पंडितपुरी गांव में Crocodile एक 13 साल की बच्ची को तालाब में खींचकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ तालाब किनारे गई थी। दादी घास काटने लगी तो बच्ची तालाब के पानी में घुसकर फूल तोड़ने लगी। तभी वहां अचानक मगरमच्छ आया और बच्ची को पैर पकड़कर तालाब में घसीट लिया। दादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने ताबाल में घुसकर बच्ची को काफी देर तक ढूंढा, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं लग पाया। इसके बाद देर शाम बच्ची का शव तालाब से बरामद हुआ। इस घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं, गांव में दशहत का माहौल बना हुआ है।