न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Sun, 27 Sep 2020 10:08 PM IST
Uttarakhand सरकार ने प्रदेश में आने के लिए Covid जांच की शर्त हटाई तो सरोवर नगरी Nainital फिर मुस्करा उठी। सुबह से ही माल रोड, पंत पार्क, स्नोव्यू, चिड़ियाघर आदि स्थानों पर सैलानियों की चहलकदमी बनी रही। चौतरफा सैलानी मौज मस्ती करने नजर आए। लॉकडाउन के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में जब पर्यटकों ने नैनीताल का रुख किया तो शहर के अधिकतर होटलों के आधे कमरे भर गए। वहीं, पार्किंग भी फुल हो गईं। इतना ही नहीं अगले महीने के पहले वीकेंड के लिए कई होटल अभी से पैक हो गए हैं।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें