UP के Meerut में Rohta थाने के भदौड़ा गांव में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की भूमि से कुख्यात योगेश भदौड़ा अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके अलावा ब्रह्मपुरी थाने के मंगतपुरम में रमेश प्रधान की एक करोड़ 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया गया। उधर, Muzaffarnagar में आरोपी Imlaq Khan की 25 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है।