अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने संसद में पास कृषि विधेयक के विरोध में शुक्रवार को डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हिमाचल किसान सभा के राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि संसद में कृषि से संबंधित जो अध्यादेश बिल के रूप में पारित किए हैं किसान उसका विरोध करता है। उन्होंने बताया कि इस बिल को पारित करने के लिए विपक्ष वोटिंग चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके तहत एपीएमसी एक्ट को नए नाम में बदला गया। कांट्रेक्ट फार्मिंग का कार्य पूंजीपतियों को दिया है। इसके अलावा जरूरी सामान एक्ट में भी संशोधन करने को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहा है।