कृषि विधेयकों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा दी गई पंजाब बंद की कॉल का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला। कई शहरों में बाजार और चौक-चौराहे बिल्कुल सुनसान दिखे। बसों के पहिए थमे रहे। रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रदेश के विभिन्न जगहों में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर किसान-मजदूर और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता डटे रहे। प्रदेश भर में बंद का असर देखने को मिला है।