न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 28 Sep 2020 09:28 PM IST
Farm bills के विरोध में आज Dehradun में Congress ने जबरदस्त Protest किया। राजभवन कूच के लिए निकले कांग्रेसियों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल भी तैनात रहा। लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ जब सड़क पर उतरी तो Social Distensing की खूब धज्जियां उड़ी।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर हाथीबड़कला चौक पर रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में बीच खूब नोक-झोंक भी हुई। वहीं, लक्सर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग उठाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी। लेकिन जब कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे तो दो गज की दूरी का नियम तार तार हो गया।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें