पंजाब के मोहाली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मोहाली के डेराबस्सी में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत हो गई है वहीं कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले तीन प्रवासी मजदूर थे जो इमारत में ही काम कर रहे थे। वहीं इमारत के मालिक की भी इस हादसे में जान चली गई है। इस बात की पुष्टि मोहाली सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी ने की है।