हिमाचल के चंबा जिले में रावी नदी में नहाने के लिए लंबी डुबकी लगाने के लिए एक साधु ने रविवार को पुराने बालु से नदी में छलांग लगा दी। साधु को रावी नदी में छलांग लगाते देखकर पुल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने सोचा कि साधु बह जाएगा, इसलिए तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही साधु तैरकर नदी के तट पर पहुंच गया था। पुलिस साधु को पकड़कर सिटी चौकी सुल्तानपुर में ले गई और उसे जान जोखिम में डालकर रावी नदी में छलांग लगाने को लेकर फटकार लगाई। साथ ही साधु का बयान दर्ज किया गया।