नालागढ़ के राजपुरा (मूसेवाल) में एक कबाड़ के गोदाम पर दोपहर बाद बाइक पर सवार दो नकाबपोशों ने गोदाम के कार्यालय पर गोलियां बरसा दीं। इससे कबाड़ गोदाम का संचालक बाल-बाल बच गया। तीन फायर करने के बाद नकाबपोश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही बद्दी से एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी नवदीप सिंह, डीएसपी विवेक व नालागढ़ के थाना प्रभारी निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे।