लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
BSP सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद सहारनपुर में फिर हिंसा भड़क गई है। उनके दौरे के बाद शब्बीरपुर से लौट रहे BSP कार्यकर्ताओं की गाड़ी पर जाति विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में 6 लोग घायल हुए। एक अलग घटना में माया के कार्यक्रम से लौट रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सहारनपुर में फिर भड़की जातीय हिंसा और हालात को कंट्रोल करने के लिए योगी सरकार ने बड़े अफसरों की एक पूरी टीम भेजी है और दुख जाताया है। वहीं हिंसा फैलने की आशंका से उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । यूपी सरकार ने मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे और डीएम एनपी सिंह को बर्खास्त कर दिया है। सरकार ने देर रात एक फैसले में मेरठ के कमिश्नर एन पी अग्रवाल और डीआईजी जे के शाही का भी तबादला कर दिया।