सफेद कपड़ो में, हाथ में बैनर पोस्टर लिये ये लोग पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी हैं। लेकिन क्या वजह है कि ये सारे कर्मचारी इस बड़े से बंगले के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। गांधीगिरी है बीजेपी के विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई के पिता और पूर्व राज्य मंत्री अशोक बाजपेई के खिलाफ 2007 में इन्होंने प्रयाग गैस लिमिटेड के नाम से 65 करोड़ का लोन पंजाब नेशनल बैंक से लिया। जिसका वो अब तक भुगतान नहीं कर पाए हैं। उसी रकम की बरामदगी के लिए इन कर्मचारियों ने गांधीगिरी का ये रास्ता चुना है।